बच्चों को कापी कलम वितरित कर मनाया राजीव गांधी जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_816.html
जौनपुर। सिद्दीकपुर
गांव में शिक्षा से सम्बन्धित सामाग्री वितरण के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
सत्यवीर सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने जिस तरह से शिक्षित भारत का सपना
देखा था ,उसे पूरा करना हम सब का कर्त्तव्य है।
उन्होंने
कहा कि शिक्षा को ही बल देने के लिए स्व राजीव गांधी ने देश में कम्प्युटर
ले के आये लेकिन कुछ लोगों ने राजीव गांधी के इस प्रयास भरपूर विरोध क्या
लेकिन परिणाम आज देश वासियों के सामने है। उन्होंने कहा कि देश में आज हर
हाथ में मोबाइल फोन लैपटॉप सहित कम्प्युटर से सम्बंधित वस्तुएं हैं वो
राजीव गांधी जी के ही बेहतर प्रयास का परिणाम है ।
उन्होंने युवाओं के जूनून और जज़्बे को महसूस करते हुए 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया।
उक्त
अवसर पर नगर अध्यक्ष अश्वनी सिंह अंशु नीरज राय मोहम्मद साकिब अंकुर
श्रीवास्तव धर्मेंद्र चौहान जय मंगल यादव दिलीप गिरी देव चौहान लल्लू
सलमानी सहित दर्जनों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे |

