सबसे अधिक कीमत दो दांत वाले बकरों की
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_410.html
जौनपुर। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर दी जाने वाली कुर्बानी को लेकर जिले के कई स्थानों पर बकरा बाजार सज गया है। रोजाना करीब 400 बकरों की खरीद-फरोख्त हो रही है। जितना सुंदर और तंदुरुस्त बकरा, उतनी ही अधिक कीमत। वहीं ईद को लेकर बाजार भी गुलजार हो गए हैं। कपड़े आदि की बिक्री भी होने लगी है। बकरीद का पर्व 22 अगस्त को है। इस मौके पर बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा है। इनकी खरीद-फरोख्त के लिए बाजार सज गया है। यहां जिले के दूरदराज क्षेत्रों से भी बकरे बिक्री को लाए जा रहे हैं। यहां अलग-अलग किस्म के बकरों की कीमत अलग-अलग है। किसी की कीमत छह हजार तो किसी की 40 हजार है। सबसे अधिक कीमत दो दांत वाले बकरों की है। कीमत इनकी ऊंचाई और तंदरुस्ती के हिसाब से है। दो रंग वाले बकरों की कीमत एक रंग के बकरों से अधिक है। पैंठ में इनकी बरबरा और अलबरा के तौर पर दो श्रेणी है। बरबरा श्रेणी के बकरे कम वजन वाले, सुंदर और तंदरुस्त होते हैं। इसलिए इनकी कीमत अधिक है, जबकि अलबरा श्रेणी के बकरों की कीमत इनकी अपेक्षा कम है।

