शोभायात्रा निकालकर किया जलाभिषेक
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_882.html
जौनपुर । धर्मापुर क्षेत्र के आदि गंगा गोमती के पावन तट अचला घाट से सावन के अंतिम सोमवार को सिपाह, चाचकपुर , पचहाटिय गांव के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला। शोभायात्रा में भगवान शिव तथा शिवलिंग की झांकी सजाकर बैलगाड़ी से पचहटिया बाजार होते हुए धर्मापुर शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया और हर हर महादेव का जोरदार जयकार किया। इसके बाद शोभायात्रा उसी रास्ते से वापस लौट गयी , श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग यह कार्यक्रम 11 वर्ष से सावन मास के अंतिम सोमवार को माता अचला घाट से जल लेकर भगवान शिव धर्मापुर मंदिर पर करने के बाद क्षेत्र के पचहाटिया चाचकपुर भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं, जिसमें इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों का भारी सहयोग मिलता आ रहा है, इसमें ग्रामीण बढ़ चढकर अपनी भागीदारी निभाते हैं।

