शव के पास मडरा रहे थे कुत्ते, जीआरपी के जवान मार रहे थे गप्पे

जौनपुर। जीआरपी जवानो की मानवीय सवेदना किस तरह से खत्म हो गयी है उसकी बानगी एक बार फिर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देखने को मिली। यहां पर जंघई स्टेशन पर दो जीआरपी जवान एक विमार महिला रेल यात्री का इलाज कराने आये थे लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए जवानो इसकी सूचना मछलीशहर कोतवाली पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने को कहा मामला रेलवे क्षेत्र का होने के कारण सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से इंकार कर दिया। उधर जीआरपी के जवान शव को स्टेªचर पर ही छोड़कर अस्पताल के बाहर गप्पे मारने लगे इधर शव के पास आवारा कुत्तो का झुण्ड मडराने लगा  । यह नजारा देखकर डाक्टर ने जीआरपी के सिपाहियों को फटकार लगायी तब कही जाकर जवान उसका शव लेकर वापस स्टेशन लौटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के शिवपुर निवासी रमेशचंद्र बनवासी अपनी बीमार पत्नी शीला(25)का इलाज कराने फाफामऊ के आयुर्वेद अस्पताल में शनिवार को गया था।वहां पर डाक्टरो ने हालत गम्भीर बताते हुए घर ले जाने की सलाह दी।फाफामऊ से गोरखपुर एल टी टी एक्सप्रेस से वह पत्नी को लेकर वापस घर लौट रहा था ।रास्ते में उसकी हालत गंभीर देखकर सहयात्री कंट्रोल रूम को सूचना दिए।कंट्रोल रूम के निर्देश पर जंघई जी आर पी ने महिला को स्टेशन पर उतार लिया ।पति और पत्नी को साथ लेकर एम्बुलेंस से दोपहर में ही मछलीशहर अस्पताल पहुँचे।डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो इसकी सूचना साथ आये सिपाही अरविंद और सन्तोष कुमार ने जंघई में विभागीय अधिकारियों को दी।अधिकारियों के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कोतवाली मछलीशहर पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर आकर मृत महिला के पति को थाने ले गयी।घटना स्थल रेलवे स्टेशन होने पर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।इसके बाद देर रात तक मृत महिला का शव स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा ।उसके पति को लेकर सिपाही बाहर घूमते रहे। रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डाक्टर आर पी विश्वकर्मा ने शव के पास जब कुत्तों को मंडराते देखा तो सिपाहियों को डांट पिलाई।तब सिपाही वाहन की व्यवस्था कर शव लेकर आधी रात के करीब जंघई स्टेशन वापस लौटे, जहाँ से रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related

news 2215822549010499165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item