रुक - रुक कर हो रही तेज बारिश से ढहा कच्चा माकान
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_858.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । स्थानीय पंवारा थानान्तर्गत ग्राम धोलपुर (
उमरगंज ) में बीते शनिवार की रात रुक - रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते एक
कच्चा माकान गिर गया जिसके मलवे में दब कर तीन मवेशियों की मौत हो गयी ।
बताते है कि होलपुर ( उमरगंज ) निवासी राम नाथ यादव का कच्चा माकान शनिवार
से ही रुक - रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते रात्रि में एकाएक तेज आवाज
के साथ भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर बगल में ही गोपीनाथ यादव की
पशुशाला में बँधे तीन मवेशियों की मलवे में दब कर मौत हो गयी । इतना ही नही
कच्चे दीवाल की चपेट में मेहनत मजदूरी कर पेट पालने वाले नंनहेलाल की
झोपड़ी भी आगयी जिससे उसमे रखा उसके घर गृहस्थी का सारा अनाज व सामान दबकर
नष्ट हो गया यह तो महज संयोग ही था कि नंनहेलाल का परिवार दूसरी झोपड़ी में
सो रहा था अन्यथा जनधन की बड़ी हानि होती । तेज आवाज के साथ कच्ची दीवार
गिरने की आवाज सुनकर पास - पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और मलबे को हटाया तबतक तीनो
मवेशियों की मौत हो चुकी थी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे होलपुर के
ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह सोनू ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान
करते हुए घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं तहसील प्रशासन को दी ।