दो सीट पर महिलाओ ने किया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_707.html
जौनपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त हुए पदों के लिए हुए उप चुनाव के
परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। एक प्रधान और दो बीडीसी सदस्य के लिए
शनिवार को पड़े मतों की गणना संबंधित ब्लाकों में सुबह कराई गई, जिसमें दो
सीटों पर महिला तो एक सीट पर पुरुष ने बाजी मारी। जनपद के पंचायत की कुल 75
पद विभिन्न कारणों से रिक्त थीं। इनमें दो प्रधान, दो बीडीसी सदस्य और 71
ग्राम पंचायत सदस्य के पद थे। इसमें डोभी ब्लाक के सतमेसरा में प्रधान रहे
पति उपेंद्र यादव की हत्या के बाद विजेंद्र नाथ यादव को ग्रामीणों ने
निर्विरोध प्रधान चुन लिया। इसी तरह 71 में से 29 ग्राम पंचायत पद के लिए
सिर्फ एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसके चलते उनका भी निर्वाचन
तय हो गया, जबकि 42 सदस्य के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया। इससे ये
पद रिक्त हो गए। उधर सुजानगंज विकास खंड के मुस्तफाबाद में प्रधान मो.
जावेद के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए उनकी पत्नी जुली, भोलानाथ,
राजाराम, जय प्रकाश और तेज बहादुर ने दावेदारी किया। इनके भाग्य का फैसला
दो हजार 701 मतदाताओं को करना था, लेकिन एक हजार
502 मतदाताओं ने ही वोट किया। इसमें 714 मत पाकर जूली 326 मतों से विजयी घोषित की गई। निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जूली के निकटम प्रतिद्धंदी राजा राम को 388 मत प्राप्त हुआ, जबकि 357 मत पाकर तेज बहादुर यादव तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह भोला नाथ और जय प्रकाश को 12-12 मत ही मिले। कुल 19 मत अवैद्य पाया गया । रामनगर विकास खंड के परेवा में बीडीसी सदस्य मंजीत के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए मानवेंद्र और रंजीत ने दावेदारी की थी। निर्वाचन अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने 258 मत पाने वाले मानवेंद्र सिंह (पमपम) को विजयी घोषित किया। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रजीत सिंह ह को 194 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा, जबकि 15 मत निरस्त किए गए। इसी तरह मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के के रामनगर द्वितीय में कमला देवी के निधन के बाद रिक्त हुए बीडीसी सदस्य हेतु हुए उपचुनाव में 321 मत पाकर विमला देवी विजयी हुई। उन्होंने 282 मत पाने वाली गुंजा देवी को 39 मत के अंतर से पराजित कर दिया, जबकि गणना में 14 मत अवैध पाए गए।
502 मतदाताओं ने ही वोट किया। इसमें 714 मत पाकर जूली 326 मतों से विजयी घोषित की गई। निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जूली के निकटम प्रतिद्धंदी राजा राम को 388 मत प्राप्त हुआ, जबकि 357 मत पाकर तेज बहादुर यादव तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह भोला नाथ और जय प्रकाश को 12-12 मत ही मिले। कुल 19 मत अवैद्य पाया गया । रामनगर विकास खंड के परेवा में बीडीसी सदस्य मंजीत के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए मानवेंद्र और रंजीत ने दावेदारी की थी। निर्वाचन अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने 258 मत पाने वाले मानवेंद्र सिंह (पमपम) को विजयी घोषित किया। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रजीत सिंह ह को 194 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा, जबकि 15 मत निरस्त किए गए। इसी तरह मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के के रामनगर द्वितीय में कमला देवी के निधन के बाद रिक्त हुए बीडीसी सदस्य हेतु हुए उपचुनाव में 321 मत पाकर विमला देवी विजयी हुई। उन्होंने 282 मत पाने वाली गुंजा देवी को 39 मत के अंतर से पराजित कर दिया, जबकि गणना में 14 मत अवैध पाए गए।