विाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_727.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के गोदलपुर पकड़ी गांव की एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से आजिज आ कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि पकड़ी गांव निवासी सुमन देवी पत्नी चन्द्रप्रकाश मौर्य बीती रात भोजन करने के बाद अपने कमरे चली गयी और परिवार के अन्य सदस्य भी सोने चले गये। शुक्रवार को सवेरे जब सुमन देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार वाले किसी प्रकार उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह कमरे में छत पर पंखे के सहारे डुपट्टे से झूल रही थी, इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दिया गया।