शाही किला में धमकी एण्टी रोमियों टीम, मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_745.html
जौनपुर। एण्टी रोमियों टीम ने आज शाही किला,स्कूल कालेज और पार्को में दबिस देकर युवक युवतियों पुछताछ किया। महिला पुलिस की इस कार्यवाही से शोहदो में हड़कंप मच गया। कालेज के गेट व आसपास टहल रहे युवक भाग निकले। मौके पर मिली युवतियों को महिला सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ की जानकारी भी दी गयी।
महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आज दिन में महिला पुलिस टीडी कालेज , मोहम्मद हसन कालेज, शाही किला और लोहिया पार्क पर अचानक पहुंचकर छापेमारी किया। इस दरम्यान किला और पार्को बैैठे युवक युवतियों में हड़कंप मच गया। लोग पुलिस से नजर बचाकर भागने लगे। पुलिस ने युवक और युवतियों से पुछताछ करने के बाद उन्हे समझा बुझाकर छोड़ दिया।
महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आज दिन में महिला पुलिस टीडी कालेज , मोहम्मद हसन कालेज, शाही किला और लोहिया पार्क पर अचानक पहुंचकर छापेमारी किया। इस दरम्यान किला और पार्को बैैठे युवक युवतियों में हड़कंप मच गया। लोग पुलिस से नजर बचाकर भागने लगे। पुलिस ने युवक और युवतियों से पुछताछ करने के बाद उन्हे समझा बुझाकर छोड़ दिया।