इलाहाबाद के लिए घर से निकले युवक का अपहरण करके बदमाशो ने जमकर मारपीटा, गोलियां भी चलायी, बाल बाल बची उसकी जान

जौनपुर। इलाहाबाद जाने के लिए घर से निकले एक युवक को करीब एक दर्जन लोगो ने उसका अपहरण करके एक बगीचे में ले जाकर उसे जमकर मारा पीटा और जान से मारने के लिए गोलियां भी दागी लेकिन संयोग अच्छा था कि गोली मिस कर गयी। पीड़ित युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचकर सूचना दिया। उधर अपने बेटे का अपहरण होने की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में दहशत का माहौल कायम हो गया। आक्रोशित ग्रामीणो ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे को जाम करके प्रर्दशन करने लगे। इसी युवक अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त होकर थाने पहुंचने की खबर मिलते ही लोगो का गुस्सा शांत हुआ। 
जलालपुर थाना क्षेत्र के बैरीपुर निवासी दीपक उर्फ गबबर यादव पुत्र राघव इलाहाबाद जाने के लिए कजगांव स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गया दीपक का आरोप है 10 12 की संखया में   बाइक और फोर व्हीलर से लोगो ने उसका पीछा कर उस को दौड़ाकर पकड़ कर एक बगीचे में उठा ले गए ।जहां उसको सब लोगों ने मिलकर काफी मारा पीटा और गोली भी चलाई लेकिन गोली मिस हो गई। कुछ लोगों के पहुंचने से
हमारी जान बची और वह भागकर के एक ऑटो रिक्शा के सहारे जफराबाद थाने पर पहुंचा ।जैसे ही अपहरण की घटना की जानकारी घरवालों को मिली लोगों ने पहुंचकर सरकोनी में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया जब उन्हें पता चला कि उनका पुत्र सकुशल जफराबाद थाने पर पहुंच गया है तब जाकर के जाम समाप्त हुआ 15 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा।अपहरण की सूचना पर पुलिस काफी सक्रिय हो गई। दीपक का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर के एक बार सिरकोनी रेलवे फाटक पर मारपीट हुई थी उसी रंजिश को लेकर लोग मुझे जान से मारने का प्रयास किए ।जिस में कुछ बदलपुर के और कुछ जलालपुर के थे ।जिसको मैं पहचानता हूं। थानाध्यक्ष जफराबाद ने कहा दीपक जफराबाद थाने पर पहुंच गया है।तहरीर दे रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 6417196426206582709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item