जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_767.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश
वरुण ने बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के
निर्देशानुसार व जिला जज अजय त्यागी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण के तत्वाधान में बन्दियों की विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु
जिला कारागार जौनपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन लोकेश वरुण सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जेल
अधीक्षक ए.के. मिश्रा, डिप्टी जेलर संजय कुमार सिंह, सुनील दत्त मिश्रा,
सुरेश कुमार निरंजन पैरा लीगल वालेण्टियर्स सुनील कुमार मौर्य व सुनील
कुमार गौतम उपस्थित रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश
वरुण ने कारागार के बन्दियों के संवैधानिक अधिकारों एवं बन्दियों के अधिकार
के सन्दर्भ में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी
देते हुए बन्दियों को बताया कि विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जेल
अधीक्षक के माध्यम से अथवा जेल विजिटर्स को प्रार्थना पत्र प्रेषित करने पर
वांछित विधिक सहायता प्रदान करायी जायेगी।
प्रीलिटिगेशन वाद वरुण
बनाम पूजा वैवाहिक वाद की पत्रावली में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व
वादी के अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, विपक्षी के अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह की
उपस्थिति में वार्ता द्वारा अलग-अलग रहने की सहमती व्यक्त की गयी पक्षकार
अलग-अलग रहकर स्वतंत्र जीवन-यापन करेंगे अपने सफल जीवन यापन हेतु जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण में एक पौधा लगाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते
हेतु अपने घर गये।

