जानिए मंत्री गिरीश यादव का प्रोटोकॉल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_935.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल की प्राप्त
सूचना के अनुसार राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पनर्वास
उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव 24 अगस्त को समय अपरान्ह 7.30 बजे कार द्वारा
निरीक्षण भवन पहुॅचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे के उपरान्त
रा़ित्र विश्राम करेंगे। अगले दिन 25 अगस्त 2018 को प्रातः8.30 बजे से 9.00
बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय में जनता से भेंट करेंगे। 9 बजे भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी पूर्व प्रधानमंत्री जी की सिद्धार्थ उपवन
होटल जौनपुर से वाराणसी जाने वाली अस्थिकलश यात्रा मे सम्मिलित होगें।
स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त रा़ित्र विश्राम निरीक्षण भवन
मे दिनांक 26 अगस्त 2018 को 8.00 बजे से 9.30 बजे तक टी.डी. कालेज जौनपुर
के महाराणा प्रताप भवन जौनपुर में रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य में आयोजित
कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10 बजे से 12 बजे तक जन सम्पर्क कार्यालय निकट
रिबर व्यू जौनपुर मे जनता से भेट करेंगे। अपरान्ह 2 बजे खेतासराय बाजार में वस्त्रालय का उद्घाटन कार्यक्रम मे भाग लेने
के उपरान्त 3 बजे जौनपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

