8 नमूने जॉच हेतु किये गये संग्रहीत
https://www.shirazehind.com/2018/08/8_23.html
जौनपुर। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं
औषधि प्रशासन ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0
लखनऊ के आदेशानुसार 16 अगस्त 2018 के क्रम में खाद्य कारोबारकर्ताओं पर
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व सम्बन्धित नियमों एवं विनियमों के
प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये
जाने हेतु अभिहित अधिकारी जौनपुर के निर्देशन में अनिल कुमार राय मुख्य
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 21 अगस्त 2018 को जनपद में
विशेष अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल द्वारा के सीडा सतहरियां तथा
चोरसण्ड गौराबादशाहपुर से एक-एक सेवई का नमूना, गुलजारगंज एवं
गौराबादशाहपुर से एक-एक बरफी मिठाई का नमूना, नईगंज से एक कलाकन्द मिठाई का
नमूना, गौराबादशाहपुर से एक छेना मिठाई का नमूना, अलीगंज से एक दूध का
नमूना तथा केशवपुर से एक पनीर का नमूना संग्रहीत किया गया। इस प्रकार 21
अगस्त 2018 को खाद्य सचल दल द्वारा अलग-अलग स्थानों से कुल 08 नमूना जनहित
में जांच हेतु संग्रहीत किया गया।

