सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाऊंगाः डा. ईश्वर लाल यादव
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_770.html
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति पर समाजवादी
शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. मानसिंह यादव ने डा. ईश्वर लाल यादव को
जौनपुर के जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें
कि डा. ईश्वर लाल यादव श्रीकृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज में प्रधानाचार्य हैं
एवं पिछले काफी दिनों से समाजवादी विचारधारा से जुड़े हैं। डा. यादव के
मनोनयन की जानकारी होने पर जनपद के शिक्षा जगत सहित उनके शुभचिंतकों में
खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने श्री यादव को नयी जिम्मेदारी मिलने की बधाई
देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही पार्टी हाईकमान के इस
निर्णय की सराहना भी किया। इस बाबत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. यादव ने
बताया कि वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश
यादव की नीतियों सहित उनके कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा एवं लगन से जन-जन तक
पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं डा. यादव ने जनता इण्टर कालेज मेंहदी के
शिक्षक हौसिला प्रसाद पाल को जिला उपाध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज
आनापुर के शिक्षक यादवेन्द्र कुमार को महासचिव एवं श्रीकृष्ण इण्टर कालेज
मीरगंज के शिक्षक यशवंत राम गौतम को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया है।

