मोटर साईकिल चोरी की रपट नही लिख रही है पुलिस
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_211.html
जौनपुर। पुलिस मोटर साईकिल चोरी होने की रपट दर्ज करने से कतराने लगी है। यदि को दबाव बनाता है तो उसका आवेदन लेकर एक रिसिविंग थमा दिया जाता है। इसकी बनागी देखने को मिली है लाइनबाजार थाने में। यहां पर बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करने आये एक व्यक्ति को उसके आवेदन की दूसरी प्रति पर रिसिविंग दे दिया। पुलिस का यह कारनामा देखकर वाहन स्वामी अचंभित हो गया है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी विनोद कुमार सिंह बीते 14 अगस्त की शाम थाने से चंद कदम की दूरी पर खरका तिराहे के पास स्थित अपने मित्र बंशलोचन सिंह से मिलने गये थे। वे अपनी बाइक नम्बर यू ए 06 ए 9242 बाहर खड़ी करके अंदर चले गये। कुछ देर बाद वे बाहर निकले तो उनकी मोटर साईकिल गायब मिली। विनोद सिंह थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो थाने की मुंशी ने एफआईआर लिखने के बजाय उनके आवेदन की दूसरी प्रति पर रिसिविंग थमा दिया। मुंशी की इस कारस्तानी से पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी विनोद कुमार सिंह बीते 14 अगस्त की शाम थाने से चंद कदम की दूरी पर खरका तिराहे के पास स्थित अपने मित्र बंशलोचन सिंह से मिलने गये थे। वे अपनी बाइक नम्बर यू ए 06 ए 9242 बाहर खड़ी करके अंदर चले गये। कुछ देर बाद वे बाहर निकले तो उनकी मोटर साईकिल गायब मिली। विनोद सिंह थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया तो थाने की मुंशी ने एफआईआर लिखने के बजाय उनके आवेदन की दूसरी प्रति पर रिसिविंग थमा दिया। मुंशी की इस कारस्तानी से पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है।
