झमाझम बारिश से जलजमाव बनी मुसीबत
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_782.html
जौनपुर । रविवार की भोर से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों ने उमस से राहत महसूस की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बरसात से सड़क व खेतों में जलभराव से लोगों को परेशान होना पड़ा। जिले भर में हुई घण्टो बारिश से रक्षा बन्धन पर्व पर लगी मिठाई की दुकानों पर पूर्वान्ह 11 बजे तक कम भीड़ रही उसके बाद पानी बन्द होने से त्योहार मनाने में लोगों को उत्साहित देखा गया। भोर में हुई बारिश के बाद 11 बजे के बाद आसमान में बदरी छाई रही। दिन में करीब सवा 11 बजे हल्की धूप निकली लेकिन, कुछ ही देर बाद आसमान में बदरी छा गई। बारिश के दौरान मौसम ठंडा होने से लोगों ने राहत महसूस की। मूसलाधार बारिश के चलते नगर की सड़कों व गलियों में जगह-जगह जलभराव व कीचड़ हो गया। त्योहार मनाने जाने के लिए लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा, अनेक लोग भीगते हुए निकले तो कुछ रिक्शा आदि का सहारा लेने पर मजबूर हुए।