सैकड़ो अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

 जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह  पूर्वांचल विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में छह केंद्रों पर संपन्न हुई। जिसके लिए 8596 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसमें से 1370 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा छूटने के बाद विश्वविद्यालय से लेकर शहर तक जाम की स्थिति रही। लोगों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इस साल विभिन्न विषयों के लिए 8596 लोगों ने आवेदन किया था। प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने कैंपस के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग  संस्थान, फार्मेसी संस्थान, प्रबंध संकाय, संकाय भवन के अलावा मां दुर्गा जी कॉलेज सिद्दीकपुर व मोहम्मद हसन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया था। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे तक कराई गई। मां दुर्गा जी कॉलेज में 1857 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 519 ने परीक्षा छोड़ दी। मोहम्मद हसन कॉलेज में 1399 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, जिसमें 334 नहीं आए। परिसर के उमानाथ सिंह इंजीनियर संस्थान में 972 लोगों की परीक्षा होनी थी, इसमें 165 ने परीक्षा छोड़ दिया। इसी तरह फार्मेसी भवन में 770 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, यहां 159 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। प्रबंध संकाय में 476 लोगों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 107 अभ्यर्थी नहीं आए। संकाय भवन में 422 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 86 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की माने तो प्रथम पाली के प्रश्न पत्र में दो सवाल डाउट फूल थे। जिसमें एक रिज¨नग और एक जनरल नालेज का था। इसके अलावा प्रवेश पत्र पर कोई दिशा-निर्देश नहीं छपा हुआ था। जिसके चलते छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। तब समस्या खड़ी हो गई जब परीक्षा भवन में छात्रों से प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी मांगी जाने लगी। बाद में प्रवेश पत्र फोटो कॉपी जमा कराए बगैर अभ्यर्थियों को छोड़ दिया। परीक्षा की शुचिता पवित्रता बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से दो पर्वेक्षक तैनात किए गए थे। जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय बॉटनी विभाग के प्रो.केपी सिंह व इसी विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो.हरिवंश सिंह रहे।

Related

news 3769548275560328416

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item