रेलवे ट्रैक पर मिली स्नातक की छात्रा की लाश , सनसनी

जौनपुर। मडियाहू स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव नेवादा गांव के पास  रेलवे पुल पर  स्नातक की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया। अपने बेटी की यह हालत देखकर परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे , जिसके चलते पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिवार वालो का कहना है कि मेरी बेटी पढ़ने में काफी तेज़ थी लेकिन माली हालत ठीक न होने के कारण उसकी पढ़ाई छूट गई थी जिसके चलते उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।
  मिली जानकारी के अनुसार  बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई  गांव निवासी अनिल कुमार तिवारी की 18 वर्षीय पुत्री कोमल तिवारी गुरुवार को ही देर शाम से गांव में हो रही कजरी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। शुक्रवार को सुबह मडियाहू थाना क्षेत्र के बारी गांव नेवादा रेलवे स्टेशन से आगे रेलवे पुल के पास ग्रामीणों ने छात्रा का शव देखा तो वहां मौके पर भारी भीड़ लग गई। खोजबीन कर रहे परिजन मौके पर पहुंच गये कोमल की लाश देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। परिजनों के अनुसार मृतका सरस्वती महाविद्यालय दमोदरा से बीएससी प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हुई थी ।पारिवार की आथिर्क स्थिति अच्छी न होने की वजह से वह  द्वितीय वर्ष में प्रवेश न पाने से क्षुब्ध थी ।इसी कारण उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।मां अनीता तिवारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Related

news 7421332800209850049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item