शादी करने के बाद थाने पहुंचे प्रेमी युगल, हुआ यह निर्णय

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार हुए प्रेमी युगल आज अचानक थाने पहुंच गये। दोनो ने थानाध्यक्ष को बताया कि हम लोगो ने पूरी रजामंदी के साथ शादी कर लिया है। अब हमारी सुरक्षा आपके हाथ में है। प्रेमिका ने थानेदार से गुहार लगायी कि मेरे पति के खिलाफ लिखे गये मुकदमें को भी हटा दिया जाय। पुलिस ने दोनो के परिवार वालो को थाने पर बुलाकर पंचायत कराया गया काफी जदोजहद के बाद दोनो के परिजन सहमत हो गये। गांव वाले के सामने थाने के मंदिर पर वर माला पहनवाकर समाजिक मान्यता दिला दिया गया। 
बताते चलें कि उक्त गांव निवासी निवासी राम चरन यादव  की पुत्री ममता करीब एक माह पूर्व अपने घर से अचानक गायब हो गई थी, बाद में परिजनों को पता चला कि ममता गांव के हीं सजातीय युवक रतिभान यादव के साथ गई है। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस दोनों को तलाश कर ही रही थी कि अचानक शुक्रवार  को दोनों सरपतहां  थाने पहुंच  गये। मामले में सकारात्मक पहल करते हुए एस.एस.आई. सुधीर कुमार मिश्र व एच.सी.पी. प्रद्युम्न यादव ने दोनों के परिजनों को बुलवाया और फिर शुरू हुई पंचायत।वर वधू के अगाध प्रेम के आगे दोनों परिवारों को नतमस्तक होना पड़ा। लड़के और लड़की के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बाकायदा पूरे विधि विधान से शादी समपन्न कराई। यही नहीं लड़के और लड़की दोनों के पिता ने शादी की रस्म के बाद वर वधू को आशीर्वाद भी दिया।लोगों ने मिठाई खायी तथा एस.एस.आई. सुधीर कुमार मिश्र ने वर वधू के सफल दाम्पत्य जीवन के रहस्य को बताया।

Related

news 3083557402449934603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item