खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_794.html
जौनपुर । टीडी इण्टर कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 वीरेन्द्र प्रताप सिह की अध्यक्षता में खेल कूद से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि क्रीड़ा से हमें शारीरिक व मानसिक दृढ़ता होती है, खिलाड़ी खेल प्रदर्शन के आधार पर अपनी हताशा और असफलता का प्रक्षेपक्ष कर अपने व्यक्तित्व को सन्तुलित बनाते हैं, व्यक्ति को खेल भावना से ओत प्रोत होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिह ने कहा कि स्वस्थ्स शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, विशेष आकर्षण रस्सा कसी प्रतियोगिता का रहा, रस्सा कसी में सब जूनियर वर्ग में कक्षा -8, जूनियर बालिका वर्ग मे कक्षा -09, सीनियर बालिका वर्ग में कक्षा 11, जूनियर बालक वर्ग में कक्षा 10, सीनियर बालक वर्ग में कक्षा 11 विज्ञान विजेता हुई निर्णायक मण्डल में रमेश चन्द सिह, राजीव कुमार सिह, मनोज कुमार, राकेश कुमार, विभूति विक्रम सिह, प्रमोद कुमार रहे। श्याम नारायण मौर्य हरिनारायण यादव, बद्रदीनाथ सुनील कमार, संजय शर्मा आदि गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। विजेता एवं उपविजेता छात्र छात्राओ को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालन रमेश चन्द सिह ने किया।