एसटीएफ ने सात लोगों को उठाया

जौनपुर।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के हुरहुरी स्थित एक पेट्रोल पंप से मंगलवार की रात में अपहरण के फिल्मी अंदाज में वाहनों से आए असलहाधारियों ने सात युवकों को कब्जे में लिया और चले गए। इससे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि युवकों को किसी आपराधिक मामले में वाराणसी से आई एसटीएफ की टीम हिरासत में ले गई है। उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया। हुरहुरी में विजय सिह उर्फ धीरू सिह का पेट्रोल पंप मालती फिलिग स्टेशन है। पंप पर विजय सिह के पुत्र अंकित सिह और कुछ ही समय पूर्व जौनपुर से आए कुछ रिश्तेदार युवक बैठे थे।  देर शाम  दो इनोवा व एक सिफ्वट डिजायर से दस असलहाधारी पंप पर धमक पड़े। बुलेटप्रूफ जैकेट पहने असलहाधारियों ने फिल्मी स्टाइल में चारो तरफ फैल गए और असलहे लहराते हुए कर्मचारियों को भगा दिया। सात युवकों को असलहों से कवर कर वाहनों पर बैठा लिया और केराकत की तरफ लेकर चले गए। भागने से पूर्व असलहाधारियों ने पेट्रोल पंप कार्यालय में घुसकर सीसीटीवी कैमरे का चिप आदि भी कब्जे में ले लिया। घटना के समय छिप गए पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे अभिषेक सिह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इलाके में दहशत फैल गई। तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।   कुछ देर बाद साफ हुआ कि युवकों को वाराणसी से आई एसटीएफ की टीम किसी आपराधिक मामले में उठाकर ले गई है। किसी अज्ञात स्थान पर हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। स्थिति स्पष्ट होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Related

news 6324528675162061773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item