छत से गिरकर महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_813.html
जौनपुर।
खेतासराय के चौहट्टा मोहल्ला में छत से नीचे आंगन में गिरने से महिला की
मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नसरीन बानो (35) पत्नी जमाल अहमद निवासी
चौहट्टा मंगलवार की सुबह अपने घर में छत पर कपड़ा सुखाने गई थी। बिना
बाउंड्री के बारजा पर कपड़ा डालते समय संतुलन बिगड़ जाने से आंगन में लगे
हैण्डपम्प पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते
समय रास्ते में नसरीन की मौत हो गई।