पुलिस को धक्का देकर थाने से भगा भैस चोर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_364.html
जलालपुर। स्थानीय
थाने मे भैस चोरी के आरोप मे 3 दिन से बैठाया गया आरोपी मंगलवार की सुबह
एक सिपाही को धक्का मारते हुए थाने से फरार हो गया ।आरोपी फरार होते ही
पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया। थाने का पूरा स्टाफ आरोपी की तलाश मे दिन
भर इधर-उधर भटकती रही पर आरोपी का कहीं पता नहीं चला जिसे लेकर क्षेत्र मे
तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
बताते है कि पाँच दिन
पूर्व तालामझवारा गांव निवासी हलधर यादव की भैस घर के पास खूटे में बधी
थी ।जो रात मे चोरी हो गई थी भैंस चोरी होने के बाद शक वश हलधर यादव ने
एक पिक अप ड्राइवर से भैंस के बारे में पूछा तो उसने आरोपी का नाम लेते हुए
बताया कि उनकी भैंस मैने अपनी गाड़ी से लादकर बेलाव गांव छोड़ा था।
हलदर यादव ने उसके घर पर पहुंच कर पूछ ताछ किया तो उसने गांव के ही एक
व्यक्ति से भैंस खरीदने की बात कही थी। काफी पंचायत के बाद जब बात नहीं बनी
तो उसे थाने पर लाया गया ।जहां पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने
भैस चुरा कर देने वाले का नाम पता बताया पुलिस अभी दूसरे चोर की तलाश कर
रही थी कि पुलिस चोरी के आरोपी को खाना खिलाने मेश में ले जा रहे थे तभी एक
सिपाही को धक्का देकर भैस चोरी का आरोपी फरार हो गया।वही आरोपी के पिता
ने कहा कि मेरे बेटे पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस तीन दिन से थाने पर बैठाने
के बाद पुलिस अब मेरे बेटे को गायब करके बेट के प्रति बड़ी साजिश कर रही
है ।