कोतवाली के मेस में पानी घुसा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_641.html
जौनपुर। बारिश का जल जमा होने के कारण मछलीशहर कोतवाली के मेस में पानी भर गया है। भोजनालय में पानी जमा होने के कारण भोजन बनाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के कमरों में भी आने जाने में परेशानी हो रही है। कोतवाली थाना कार्यालय परिसर के अलावा चारो ओर पानी जमा हो गया है। मेस के कमरे में भी पानी घुस गया है जिसके चलते चूल्हा जलाने में दिक्कत आ रही है। बाहर चूल्हा निकालकर किसी तरह से भोजन बनाया गया। जबकि कालोनी में आने जाने के लिए पुलिस कर्मियों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ता है।जर्जर भवन के चारो ओर पानी जमा होने से कमरों में सीलन बढ़ गई है।जर्जर कमरे के गिरने की सम्भावना बनी हुई है।इसे लेकर पुलिस कर्मी परेशान हैं। इसके अलावा पुराफगुई गाव में जाने वाले रास्ते में भी जल जमा है। लोगो को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही हैं।