पूर्व चेयरमैन समेत 15 के वाहन सीज

जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व चेयरमैन समेत 15 लोगो के वाहन को सीज किया है। पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल की क्रेटा कार को भी नम्बर नही पड़ने के कारण क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला ने सीज कर दिया है। फर्जी तरीके से वाहन पर पत्रकार और पुलिस लिखवाकर चल रहे लोगो पर भी कार्यवाहीकी गई है। पूर्व चेयरमैन की क्रेटा कार लेकर उनका पड़ोसी मुंगराबादशाहपुर अपनी बहन को पहंुचाने गया था। े जब वह लौट रहा था तो उसी समय नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे पर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला और कोतवाल अनिल कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे। उनकी निगाह बिना नम्बर की उक्त गाड़ी पर पड़ी। उन्होंने कार रोकवा कर कागज माँगा तो गाड़ी का कागज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसके बाद कार को सीज कर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया गया।वाहन चेकिंग के दौरान 14 बाइक भी कागज के अभाव में पुलिस अधिकारियों ने सीज कर दिया है। कई गाड़ियों पर पत्रकार और पुलिस लिखा गया था।पुलिस का कहना है कि फर्जी तरीके से लोग ऐसे ही पदनाम लिखवाकर तमाम घटनाओं को अंजाम देते हैं।कुल 15 वाहन पुलिस चेकिंग में सीज किये गए हैं। वाहनों को सीज करने की कार्यवाही के बाद लोगो मे हड़कम्प मच गयी।

Related

news 8193190398108096882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item