खफा वकीलों ने किया तहसील में हंगामा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_336.html
जौनपुर । आय,जाति, अधिवास प्रमाणपत्रों के जारी होने में बिलम्ब से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील में हंगामा किया । अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी जेएन सचान का घेराव किया । मछलीशहर के अधिवक्ताओं ने विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया । बताया जाता है कि सभी संस्थानों में छात्रवृत्ति भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है । जबकि तहसील में लेखपालों,तहसीलदार व एस डी एम के फोल्डर में हजारों की संख्या में आय,जाति,अधिवास प्रमाण पत्र डम्प पड़े हैं ।यही स्थिति रही तो निर्धारित अवधि के अंदर प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पायेंगे । जिससे छात्र सुविधा पाने से बंचित रह जायेंगे ।वहीं अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा व महामंत्री श्याम सुंदर यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि यदि अविलम्ब प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किये जाते तो अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिये न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे ।एस डी एम ने तत्काल सम्बंधित कर्मचारियों की बैठक बुलाकर काम में तेजी लाने का कड़ा निर्देश जारी किया । इस अवसर पर अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद विंद,राम सूरत पटेल,वीरेंद्र भाष्कर यादव,पवन गुप्ता, आशीष चैबे,लालजी,भरत लाल यादव,सतिराम,बेचन सरोज,राहुल तिवारी, रामसिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।