बाढ़ पीड़ितों की सहायता में भेजा धनराशि
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_743.html
जौनपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जिला इकाई द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 37540 रुपया जमा कराया। स्टेट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा में धन जमा करते समय जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि केरल में आयी बाढ़ आपदा से जहाँ अब तक 350 से ज्यादा जानें गयीं तथा 2000 करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है, । केरलवासियों के पास अब खाने-पीने की वस्तुओं के लाले पड़ गए हैं। केरल में इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने केरल की न तो भरपूर मदद की और न ही विदेशों से मिलने वाली मदद को ही स्वीकार किया। ऐसे में भारत की जनता ही केरलवासियों के लिए अपने-अपने स्तर से सहायता राशि जुटा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा रही है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम जिला इकाई ने ईद-उल-अज्हा के दिन शाही ईदगाह के बाहर कैम्प लगाकर लोगों से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि दान करने की अपील किया था। जिसमे जौनपुर की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा 34000 रूपए की सहायता राशि का योगदान किया। उन्होंने बताया कि आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के माध्यम से केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 37540 रूपए जमा कराया गया है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, शमीम अंसारी, तारिक खान, अयाज आजमी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 की धनराशि भेजी गई इस भेजी गई धनराशि संबंधित प्रमाण पत्र डीएम के समक्ष मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज उसे हटा शाहगंज एवं अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मदीहा शाहगंज सदस्य अर्सलान बावलास द्वारा प्रस्तुत किया गया अर्सलान बालक द्वारा प्रस्तुत किया गया और शिलान्यास का यह मानना है कि देश के सभी नागरिकों नागरिक हमारे हमारा परिवार है इसलिए हम सभी जाति धर्म क्षेत्र के ऊपर उठकर परिवारों की हर संभव सहायता करनी चाहिए इस मौके पर डॉ श्रीकांत सिंह उपस्थित रहे ।