मजदूर का मकान धराशाई
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_737.html
जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के कटहरी, देवकली निवासी जिया लाल सरोज पुत्र स्वर्गीय टुल्लू सरोज का कच्चा मकान कल रात को बारिश की वजह से गिर गया । इस हादसे में पारिवारिक जन तो बच गए लेकिन गृहस्थी का सारा सामान दबकर खराब हो गया । जियालाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जिसमें उनके पास एक कच्चा मकान व एक मड़ई ही थी । जिसमें गरीब का आशियाना कच्चा मकान तो गिर गया लेकिन रहने के लिए मात्र एक मड़ई ही बची जबकि इनके पास दो पुत्री व एक पुत्र व उनकी पत्नी भी हैं। बच्चे अभी छोटे हैं जिनके सहारे की जरूरत है। जिसमें इस गरीब के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।