एसडीएम को हटाने के लिए किया तालाबन्दी

जौनपुर  । केराकत तहसील में अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों वकीलों ने  तीन महीने से चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मंगलवार को एक जुलूस उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से निकाला। जुलूस कोतवाली  चैराहे से होते हुए  रजिस्ट्री कार्यालय ,तहसीलदार, कानूनगो कार्यालय पूरे तहसील परिसर में भमण कर उप जिलाधिकारी कार्यालय की तालाबंदी करने के बाइद धरना दिया गया । जिसमें वकीलों की प्रमुख मांग रही कि  उप जिलाधिकारी  केराकत को  हटाया जाए । उनका आरोप है के जो काम 500 रूपये में होता था वह आज पांच हजासर में हो रहा है , उनके उच्च अधिकारी भी इनकी शिकायत करने पर  इसे सदाचार बताते है । यह भ्रष्टाचार नहीं सदाचार है , जिसका तहसील बार एसोसिएशन केराकत के द्वारा घोर निंदा करते हुए विरोध किया और एसडीएम  मुर्दाबाद,  भ्रष्टाचार मुर्दाबाद, का नारा लगाया व पूरे तहसील परिसर में तालाबंदी की गई । सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए कोतवाली प्रभारी , चन्दवक थाना प्रभारी  मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर  अपने सिपाहियों के साथ डटे रहे ।

Related

news 844592024584705611

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item