जलजमाव से डेगूं और मलेरिया का खतरा
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_987.html
जौनपुर । कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों और हाईवे किनारे सर्विस लेन पर जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ है। ऐसे में डायरिया के साथ ही अब मलेरिया और डेंगू बीमारी के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। जिला अस्पताल में खून की जांच में मलेरिया के रोगी मिलने लगे हैं। जमकर बरसात बीते रविवार को सुबह और सोमवार को शाम में हुई थी, लेकिन शहर के अनेक इलाकों में जलभराव और गंदगी की समस्या अब भी है। जगह जगह गलियों में पानी भरा हुआ है। कई जगह तो सड़कों पर महीने से लगातार पानी भरा है। बरसात का पानी एकत्रित होता ही है, आसपास के मोहल्लों का पानी भी जमा होता है। इसी तरह हाईवे किनारे कई स्थान पर पानी भरा हुआ है। इस कारण सर्विस लेन से दूरी तय करने वाली जनता को दिक्कत हो ही रही है, मच्छरों के लार्वा भी पैदा हो रहे हैं। इस कारण मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल के एक फिजीशियन ने बताया कि इन दिनों वायरल बुखार का मौसम चल रहा है, लेकिन बुखार रोगियों के खून की जांच में मलेरिया के एक-दो रोगी मिलने लगे हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी बीमारी से निपटने की तैयारी में जुट गया है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों को वायरल बुखार के रोगियों की खून की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि दवाओं की कमी नहीं है। जिला अस्पताल की नालियां भी सिल्ट और पानी से लबालब हैं। बारिश होने पर पानी भी इस अस्पताल के पीछे परिसर में भर जाता है। इस कारण अस्पताल परिसर की नालियां भी कई दिन तक भरी रहती हैं। नालियां भरी रहने से यहां भी लार्वा पनप रहे हैं।