गैंग रेप पीड़िता ने दरिंन्दो को जमकर पीटा

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती का अपहरण करके गैंग रेप करने के तीनो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनो के खिलाफ गैंग रेप अपहरण समेत कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दरिन्दो को देखते ही पीड़िता आग बबूला होकर पुलिस की लाठी छिनकर तीनो की जमकर पिटाई कर दी।
मालूम हो कि 17 अगस्त की शाम खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने दादी और चाची के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच एक मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने दादी और चाची की पिटाई करके बुरी तरह से घायल करने के बाद युवती का अपहरण करके करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाकर गैंग रेप करने के बाद वही छोड़कर फरार होे गये थे। एसपी सिटी डा0 अनिल कुमार पाण्डेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष खुटहन विरेन्द्र कुमार बरवार मुखवीर की सूचना पर अपनी टीम के साथ बीती रात करीब डेढ़ बजे फिरोजपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता को आरोपियो की शिनाख्त के लिए थाने पर बुलाया तो पीड़िता आरोपियों को देखते ही आग बबूला होकर पुलिस की लाठी लेकर खुद ही पीटना शुरू कर दिया। 

Related

news 8670433374247129626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item