विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंका
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_381.html
जौनपुर : केराकत कोतवाली के अहंन गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर
विवाहिता पूनम यादव की 14 अगस्त की रात गला दबाकर हत्या कर शव को रामघाट
पर गोमती नदी में फेंक दिया गया।
बताया जाता है चंदवक थाना के जरासी गांव निवासी राम चरन यादव अपनी बेटी
पूनम यादव की शादी धूम धाम से केराकत कोतवाली के अहंन गांव के राजन यादव
से लगभग दो वर्ष पूर्व किया था।राम चरन यादव ने केराकत कोतवाली में तहरीरी
दे कर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को मारा पीटा
जाता था।पिछले 14 अगस्त को मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर शव रामघाट पर
पर गोमती नदी में फेंक दिया गया है।
वहीं चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज प्रसून मिश्रा गोताखोरों के साथ राम घाट पर शव की तलाश में समाचार लिखे जाने तक लगे है।वही जिस वाहन से रामघाट तक शव ले जाया गया है उसके चालक का कहना है कि पूनम यादव को सांप काट लिया था।इस लिए शव का गोमती नदी में परवाह कर दिया गया है।वही आरोपी राजन यादव परिवार के साथ घर छोड़ कर फरार है।
केराकत कोतवाल शशिभूषण राय का कहना है तहरीर मिल गई है।शव की गोमती नदी में तलास की जा रही है।आरोपी घर छोड़ के फरार है।घटना की छानबीन कर संबंधित धाराओ में मुकदमा लिखकर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
वहीं चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज प्रसून मिश्रा गोताखोरों के साथ राम घाट पर शव की तलाश में समाचार लिखे जाने तक लगे है।वही जिस वाहन से रामघाट तक शव ले जाया गया है उसके चालक का कहना है कि पूनम यादव को सांप काट लिया था।इस लिए शव का गोमती नदी में परवाह कर दिया गया है।वही आरोपी राजन यादव परिवार के साथ घर छोड़ कर फरार है।
केराकत कोतवाल शशिभूषण राय का कहना है तहरीर मिल गई है।शव की गोमती नदी में तलास की जा रही है।आरोपी घर छोड़ के फरार है।घटना की छानबीन कर संबंधित धाराओ में मुकदमा लिखकर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
