जमीन पर अवैध कब्जा, जान से मारने की धमकी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_908.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी गोविन्द यादव पुत्र स्व0 राम मूरत यादव ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में अपनी जमीन कब्जा करने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनके मां के नाम से जमीन पर हैण्डपंप, नाद , खूंटा और चरनी है प्रधान के उकसाने पर रघुनाथ पुत्र चनिका, विक्रमाजीत पुत्र पांचूराम, राजेन्द्र पुत्र रामफेर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करने लगे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया, उक्त जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है, थाने से फर्जी रिपोर्ट दी गयी, पुलिस पीड़ित की सहायता न कर विपक्षी की मदद कर रही है, उन्होने मांग किया एण्टी सेल से जांच कराकर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
