बिजलीकर्मियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_833.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ लखनऊ सहित केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर
जौनपुर के बिजलीकर्मियों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। दो
सूत्रीय मांग का लेकर आयोजित धरनास्थल पर वक्ताओं ने कहा कि नये आदेश के
तहत अनुरक्षण कार्य में भूतपूर्व सैनिक कलयाण निगम को 40 प्रतिशत कार्य
दिये जाने के आदेश को वापस लिया जाय तथा 2011 से 714 एवं 835 से 97 निकाले
गये टीजी 2 वि. को अविलम्ब समायोजित किया जाय। धरनासभा की अध्यक्षता कामरेड
कमला पाण्डेय व संचालन उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जौनपुर इकाई के
अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर कामरेड विजय गुप्ता, अश्वनी
श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, आजाद चन्द्रशेखर उपाध्याय, विजय यादव,
अफजाल, तिलकधारी यादव, विजय चौहान, धर्मवीर सिंह, अवध नरायन पाल, संतोष
श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, बुच्चुन, दरेागा, मनोज, संत राम, संजय
बाल्मिकी, सुधांशू शेखर, प्रभात पाण्डेय, अशोक शर्मा, बुलबुल, बाबू लाल,
राम आसरे, रमेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
