बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये पर्यावरण अति आवश्यकः अजय पाण्डेय

जौनपुर। मुरली फाउण्डेशन एवं निर्मल हृदय सेवा संस्थान के संयुक्त बैनर तले स्थानीय रोडवेज परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर नीम, पाकड़ सहित तमाम देशी प्रजाति के पौधों का रोपण हुआ। साथ ही अन्य लोगों से पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हुये पौधरोपण करने की अपील किया। इस मौके पर मुरली फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार विवेक त्रिपाठी ने कहा कि अपनी संस्था के माध्यम से देश के विभिन्न जहों पर अब तक कुल 9721 पौधों का रोपण किया जा चुका है। इसी क्रम में निर्मल हृदय सेवा संस्थान के प्रबन्धक अजय पाण्डेय ने कहा कि जौनपुर में वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पौधरोपण करना हर इंसान के लिये आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारी संघ के नेता भवनाथ यादव, गीता सिंह, अजय सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, कमला पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

education 2484456217668109996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item