महिलाओं को मिले उचित सम्मान : पारसनाथ

 बरसठी (जौनपुर)  बरसठी विकास खण्ड के मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि क्षेत्र की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों एव ग्राम प्रधानों को प्रमुख एव खण्ड विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा समुचित संम्मान मिलना चाहिए ।
आज क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए  प्रभावी कार्य योजना का खाखा तैयार किया गया ।
पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ब्लॉक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि, पूरी निष्पक्षता व बिना भेदभाव के ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वार्डो में कार्य कराया जाए । खण्ड विकास अधिकारी ने  ग्राम प्रधानों को बताया कि,किस मद से किस कार्य के लिए  धन खर्च किया जाना है। खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी का  गांवो को (ओडीएफ) खुले में शौच से  मुक्त कराने के लिए विशेष जोर दिया गया । ग्राम प्रधानो ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत करते हुए कहा कि, ए एन एम द्वारा ग्राम सभावो में न तो मच्छरों से प्रकोप के बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा  है और न ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों का समुचित ढंग से टिका करण किया जा रहा है।बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूर्यभान पटेल ने बताया कि, दवा का छिड़काव व टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। जहाँ से शिकायत आ रही उसे प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है।
बैठक को खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहरलाल यादव, वन दरोगा, कृषि अधिकारी के अलावा जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी, ओम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश दुबे, उग्रसेन सिंह गुड्डू, प्रधान संघ अध्यक्ष सूर्यमणि एडवोकेट आदि ने भी सम्बोधित किया। अंत मे समस्त लोगो ने खड़े होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एव बरसठी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व विधायक शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related

politics 5654406000012933162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item