बदलापुर पड़ाव पर दबंग कर रहे है अवैध वसूली, पालिका अध्यक्ष हुई गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_839.html
जौनपुर। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के बदलापुर पड़ाव को करोड़ो रूपये की लागत से सुन्दरीकरण और चैड़ी करण कराया गया है। यहां मार्केटिंग के लिए आने जाने वाले लोगो के लिए सड़क के बीच में मुफ्त में पार्किगं की व्यवस्था किया गया है। लेकिन स्थानीय कुछ दबंग लोग पार्किगं में खड़े करने वाले वाहन स्वामियों से अवैध वसूली कर रहे है। खबर यह भी यह वसूली पुलिस की मिली भगत से हो रहा है। जब इस बात की जानकारी नगर पालिका के चेयर मैन माया दिनेश टण्डन को हुई तो उन्होने मौके पर पालिका कर्मचारियों को भेजा तो दबंग मौके से भाग निकले। अध्यक्ष ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम के माध्यम से नगर वासियों से अनुरोध किया है कि उक्त स्थल पर पार्किगं पूरी तरह से निःशुल्क है किसी को एक भी पैसा न दे। यदि कोई पैसा मांगता है तो उसकी सूचना पालिका प्रशासन को दे। उन्होने यह भी कहा कि जल्द ही वहां पर पालिका द्वारा निःशुल्क पार्किगं का बोर्ड लगा दिया जायेगा।

