करंट लगने से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_457.html
जौनपुर । केराकत कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी एक व्यति पंखा बना रहा था कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र यादव निवासी अपने घर में पंखा बना रहे थे। इसी दौरान उन्हें करेंट लग गया और गंभीर रूप से झुलस गये । उक्त घटना के बाद परिजन सुरेन्द को लेकर चिकित्सा कराने के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत बताया । इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
