अकीदत से मनाया गया ईदुज्जुहा का पर्व

जौनपुर। जिले में ईदुज्जुहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करायी गयी, कुबानी दी गयी और लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सिवई खाई और ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दिया।  शहर के मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह मे सुबह साढ़े आठ बजे नमाज मौलाना सूफी जफर सिद्दीकी  की सरपस्ती मे नायब इमाम फैसल कमर ने अदा करायाा, जबकि मल्हनी पड़ाव स्थित बड़ी मस्जिद मे नमाज सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर हुंई।  मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर की मस्जिद में  सुबह साढ़े 6 बजे अदा करायी। सुबह से विभिन्न सड़कों पर स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनकर नमाजी जाते देखे गये, नमाज करने वाली मस्जिदों के बाहर मेले का दृष्य रहा, गुब्बारे और अन्य खिलौने की दुकाने सजी रही। बच्चों में इस अवसर पर विशेष उत्साह देखा गया। शिया समुदाय ने ईदुज्जुहा बकरीद का पर्व बड़े ही अकीदत के साथ मनाया, बेगमगंज सदर इमामबाड़ा में 9ः30 बजें इमाम ए जुमा प्रिन्सिपल नासिरीया अरबी कॉलेज मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईदुज्जुहा की नमाज अदा कराई। मौलाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्बानी कई लोग मिलकर करें और अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाएं। ताकी आगे चलकर यह बच्चें देश व समाज के लिए अच्छे नागरिक बनें मौलाना ने कौम मुल्क व कुनबें की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ कराई। नमाजियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण दूसरी नमाज को मौलाना सैयद फजल अब्बास ने अदा कराई। समाजसेवी एवं मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने सभी उपस्थित जनों को ईद की मुबारकबाद दी। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से एडी.एम., नगर मजिस्ट्रेट, एस पी सिटी, सी.ओ. सिटी एवं पुरानी बाजार चैकी इंचार्ज ने ईदगाह पहुचकर मौलाना एवं नमाजियों को ईदुज्जुहा की मुबारकबाद दी।

Related

news 726767422731925318

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item