अन्ततः नदी से मृतका की साड़ी बरामद

 जौनपुर। पचहटिया  क्षेत्र के रामघाट  पर  15 तारीख को  भोर में एक विवाहिता की हत्या करके लाश को नाव से अन्तिम संस्कार कर दिया था। विगत तीन दिनो से   मुफ्तीगंज चैकी पुलिस गोताखोरों को लेकर के लाश को ढूंढ रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली और अन्ततः बुधवार को लाश तो नही लेकिन मृतका की साढ़ी और ब्लाउज लाला मल्लराह ने नदी से बरामद करने में सफलता हासिल कर लिया। ज्ञात हो कि पूनम के पिता रामचरण यादव निवासी जरासी थाना चंदवक का आरोप है कि 16 तारीख को सूचना दी गई फोन से कि आप की पुत्री घर से कहीं भाग गई है और अशोक यादव थाने पर पहुंचकर गुमशुदी का मुकदमा करने के लिए केराकत कोतवाल से  बात कर रहे थे।  उसी वक्त वह पहुंच कर  कहा कि हमारी पुत्री को यह लोग दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित कर रहे थे , उसी वक्त अगर पुलिस सक्रिय हुई होती तो हत्यारे पकड़ लिए गए होते , लेकिन उल्टे पुलिस हमकोे डांट रही है कि तुम्हारे पास कौन सा सबूत है कि जो यह लोग तुम्हारे पुत्री को मार कर फेंक दिए हैं । 15  अगस्त को को भोर में फेंकने के बाद अपने घर अशोक यादव ने गोद भराई का कार्यक्रम किया था और यह लोग जश्न मना रहे थे क्या ऐसा हो सकता है।  जिस के परिवार की कोई भी सदस्य गुम हो जाए और उसके घर गमी को भुलाकर खुशी मनाई जाए  वही केराकत निवासी  सूरज सरोज को भी  पुलिस गिरफ्तार कर के पूछ ताछ कर रही थी।

Related

news 5814616654323449396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item