श्रमजीवी ने कोतवाल पर किया कार्यवाही की मांग
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_846.html
जौनपुर । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने केराकत तहसील अध्यक्ष को कोतवाल केराकत द्वारा अपशब्द एवं धमकी दिये जाने एवं उत्पीड़न किये जाने के बारे में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने केराकत तहसील अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान के प्रार्थना पत्र पर प्रशासन को चुनौती देने वाले केराकत कोतवाल के अवैधानिक कार्यो की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कायवाही करने की मांग किया है। असलम खान ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि मोहल्ला सिपाह वार्ड़ संख्या -9 में उपजिलाधिकारी केराकत द्वारा अवैध बूचड़ खाना को सील किया गया था, प्रभारी निरीक्षक केराकत शशि भूषण राय व सभासद कायम खां द्वारा 21 अगसत को रात 12 बजे बिना किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में सील बूचड़खाने के ताले को तोड़वा दिये सरकार की मंशा के विपरीत बस्ती तथा असलम खाने के ठीक दरवाजे के सामने अवैध पशुओं की कुर्बानी करायी करायी गयी।