सड़क हादसे में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_662.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि खजुरहट गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र लालचंद रविवार की देर रात अपनी माँ को तिलोरा गाँव स्थित अपने ननिहाल पहुंचाने गया था। वहां से वापस लौटते समय मछलीशहर जंघई मार्ग पर जमुहर बाजार के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे उसे गंभीर चोंट आई। ग्रामीणों की मदद से युवक को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।