छेड़खानी कर रहे बदमाशो की छात्रा ने जमकर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

जौनपुर। मछलीशहर की एक बहादुर बेटी ने सोहदो को जमकर सबक सिखायी है। उसने छेड़खानी कर रहे चार युवको का जमकर मुकाबला करते हुए पिटाई की। छात्रा को अकेले मुकाबला करते देख मौके पर मौजूद स्थानीय जनता ने भी अराजकतत्वो की धुनाई कर दिया। दो बदमाश भाग निकले दो को पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला शनिवार की देर शाम का है।
मिली जानकारी के अनुसार मछलीशहर नगर के एक मोहल्ले की निवासी बीए की छात्रा शनिवार की शाम घर जा रही थी। इसी बीच दो मोटर साईकिलों पर सवार चार बदमाश उसके साथ छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशो से भीड़ गयी। बदमाश भागने का प्रयास किया तो छात्रा ने मोटर साईकिल की चाभी निकलकर दोनो की पीटने लगी। यह नजारा देखकर मौके पर मौजूद जनता ने भी सोहदो की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक अपना नाम मो.रिजवान उर्फ बबलू पुत्र सुलेमान निवासी सादीगंज दूसरा मो.फैजान मुन्नवर अली निवासी मोहल्ले सादीगंज बताया।जबकि उनके दो साथी सदिगंज मोहल्ला निवासी अमन पुत्र अज्ञात एंव नाजिस पुत्र हनीफ भागने में सफल रहे।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Related

news 3341622100836104063

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item