रोडवेज बसों में पैर रखने को मारा मारी

जौनपुर । रक्षाबंधन पर्व के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बसें फुल चल रही थी। इधर, डग्गेमार वाहनों ने भी खूब कमाई की। इसके चलते शहर के प्रमुख चौराहा पर दिन भर यात्रियों की भीड़ रही। लड़कियां और महिलाएं शनिवार रात बारह बजे से रविवार रात बारह बजे सरकारी बसों में निःशुल्क सफर पर निकल पड़ी।   रोडवेज पर बसों के इन्तजार में भारी भीड़ रही, रविवार को सुबह बारिश के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नही ले रही ,सुबह नौ बजे से लेकर शाम करीब साढ़े सात बजे तक यहां सवारियों की संख्या अधिक रही। बसें भी यहां समय पर आती रहीं। इस कारण बस स्टेशन पूरे दिन गुलजार रहा। रक्षाबंधन के मौके पर इलाहाबाद, वाराणसी डिपो की बसों के फेरे हर रूट पर बढ़ा दिए गए। इस डिपो की बसें लगातार दौड़ती रही ।  एआरएम का कहना था कि कोशिश यह कि सवारियों को बसों का इंतजार नहीं करना पड़े। हाईवे से गुजरने वाली बसें भी फुल रहीं।

Related

news 331166913220962852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item