राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों का कलमबंद हड़ताल का प्रथम दिन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_958.html
जौनपुर । कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में
जौनपुर के सभी तहसीलों में तहसील स्तरीय अध्यक्ष एवं संयोजक के माध्यम से
सभी तहसीलों में कलमबंद हड़ताल का प्रथम दिन सफल रहा। तहसील सदर के संयोजक
वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में बड़ी संख्या में
कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक अपने कार्यालय में हस्ताक्षर बनाकर काम नहीं
किया और अपनी उपस्थिति धरना स्थल पर देकर सरकार के नये पेंशन नीति की
आलोचना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु हुंकार भरी। पुरानी पेंशन बहाली
मंच के जनपदीय अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं जनपदीय संयोजक राकेश कुमार
श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है कर्मचारी
कोई भीख नहीं मांग रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सी0बी0
सिंह ने अपने संबोधन में सरकार को सचेत करते हुए कहा कि समय रहते
कर्मचारी-अधिकारी शिक्षक के मांगो पर विचार करते हुए तत्काल पुरानी पेंशन
बहाली कर दें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर
सिंह ने सभी घटक संघों के अध्यक्ष/मंत्री से अपील किया कि हम सब एक जुट
होकर अनुशासन में रहकर संघर्ष करें। सभा में विकास भवन, कोषागार, अधीनस्थ
कृषि सेवा संघ, ग्राम पंचायत संघ, ग्राम विकास अधिकारी, डिप्लोमा इंजीनियर
संघ, सूचना विभाग, चकबंदी, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक
संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, राजस्व लेखपाल संघ, राजस्व संग्रह अमीन
संघ, चकबंदी लेखपाल संघ आदि बड़ी संख्या में पेंशनर संघ, सिंचाई,
आई0टी0आई0, सफाई कर्मी संघ, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, वाणिज्यकर, खाद्य एवं
रशद, पी0डब्ल्यू0डी0, स्वास्थ्य आदि विभागों के कर्मचारी, शिक्षक मौजूद
रहे। सभा की मुख्य रूप से संजय चौधरी, दयाराम गुप्ता, रामकेश यादव, महेश
तिवारी, अश्वनी यादव, सभाजीत यादव, अशोक कुमार, अमर बहादुर यादव, देश बंधू
यादव, राजेश सिंह, हेम सिंह, राम मूरत यादव, बेचन मिश्र, यशवंत सिंह, सुनील
यादव, राजेंद्र यादव, कृपानिधि, पद्माकर राय, मोहम्मद हाशिम, लाल साहब
यादव, अतुल प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह, फूलचंद्र कनौजिया आदि ने सभा
को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से इंदल यादव, प्रहलाद, चंद्रमणि,
बदरे आलम, अश्वनी जायसवाल, अजय सिंह, आर0के0 पाल, अशोक मोर्य, राजेश सिंह,
संतोष श्रीवास्तव, रमेश यादव, अरुण कुमार, शरद पटेल, निगार फातिमा, अवनीश
यादव, के0के0यादव, निशा सिंह, प्रतिभा सिंह, सामीप्य द्विवेदी आदि उपस्थित
रहे। सभा का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के
चेयरमैन के0डी0 यादव ने किया।