राजभवन लखनऊ में पीयू के 41 खिलाड़ी राज्यपाल के हाथों सम्मानित

 जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खिलाडी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया। इसके साथ ही 10 टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को आज लगातार पाँचवी बार राजभवन में सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राम नाईक ने कहा कि विजयी होने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके शिक्षकों का हाथ है। प्रगति के लिए मनोयोग एवं टीम वर्क की जरूरत है।और गति से आगे बढ़ने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस है। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने तीन बार ओलंपिक में जीत दर्ज कराकर देश का मान बढ़ाया। आज का यह दिन संकल्प का दिन है और इस दिन कुछ और पाने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने अपनी पुस्तक चरैवेति चरैवेति की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में जर्मन, फारसी, अरबी और सिंधी भाषा में भी यह पुस्तक शीघ्र उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि जो चलता है उसका भाग्य चलने लगता है आपको भी जगत बंधु बनने के लिए सदा चलना पड़ेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि क्रीडा के क्षेत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पूर्वी अंचल, अंतर विश्वविद्यालयीय तथा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अपेक्षित गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है । पूर्व वर्ष 2017 में भी अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय स्तर पर हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 29 पदक हासिल किए थे इस वर्ष पदकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।उन्होंने कहा कि क्रीड़ा के क्षेत्र में आपकी सफलता संसाधनों का समायोजन नहीं है बल्कि खेल भावनाओं की ज्योति को प्रज्जवलित कर सफल एवं स्वस्थ जीवन शैली की एक विधा है यह पूरे राष्ट्र एवं मानव को एक साथ पिरोती है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर टी एन सिंह ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने खेल परिषद की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के साथ खिलाड़ियों शिक्षकों एवं अधिकारियों की ग्रुप फोटोग्राफी हुई। समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कुलाधिपति हेमंत राव, अध्यक्ष खेलकूद डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव,वित्त अधिकारी एम के सिंह, डॉ राजीव सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ राकेश यादव, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय प्रताप सिंह, सचिव खेलकूद डॉ शेखर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ विजय तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, कार्य परिषद, वित्त समिति एवं खेलकूद परिषद के सदस्यगण समेत तमाम लोग शामिल रहे।

Related

news 6437460889701283358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item