इन्हें मिला सम्मान
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_765.html
सम्मानित होने वाले खिलाडियों में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला में पूर्वांचल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें पूनम खेमनार,ज्योति गोस्वामी,शेफाली साहू,कौम्या तिवारी,पूजा निमवात,बबिता मीना,पूनम मौर्या,पंकुल तोमर,आरजू सिंह,साधना यादव,चांदनी प्रजापति,सरिता यादव,शानवी अनिल भावना,प्रिया यादव,अंजली चौहान शामिल है जिन्हें राज्यपाल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया । टीम प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह,भानू प्रताप शर्मा, टीम कोच,गुलाब निषाद, सहायक टीम कोच सम्मानित हुए।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हॉकी पुरुष में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम के खिलाड़ी गुरमीत सिंह,अनिल कमार बिन्द्रा,राज कुमार पाल,मनीष कुमार,दीपक सिंह,शुभम सिंह,देवब्रत सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश पाल,रामराज राम,शिवानन्द मौर्य,आदित्य यादव,मुकेश गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह,कमलेश यादव,अंकित नाथ,प्रभाकर सिंह,अमित राजभर एवं रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रबन्धक,इन्द्रदेव, टीम कोच,डॉ0 नागेन्द्र पाठक, सहायक टीम कोच को सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय भारोत्तोलन (पु0/म0) प्रतियोगिता में गौरी पाण्डेय को प्रथम,राव बिलाल को द्वितीय अवं दीपक यादव को तृतीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया जायेगा। इनके टीम प्रबंधक डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 संजय