प्रताड़ित करने के विरोध में मुसहरों का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_997.html
जौनपुर । जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसाव गांव के मुसहरो ने दबंगों द्वारा मारने पीटने और अनेक प्रकार से प्रताड़ित करने तथा उनके रहने वाले स्थान से भगाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। उक्त गांव के परिवार सहित आये मुसहरों ने बताया कि गांव के दबंग राजपूतों द्वारा जबरन बेगारी पर काम कराया जाता है तथा गालियां देकर मारपीट किया जाता है, विगत दिनो लालजी व उसके पिता नन्हकू मुसहर को मंगल सिह द्वारा मारा पीटा गया और फोन करने पर दो घण्टे बाद पुलिस आयी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी, इसी प्रकार 17 अगस्त को रायगंज चैराहे पर छात्रा की चोरी का आरोप लगाकर उमापाण्डे व अन्य लोगों द्वारा मारा पीटा गया, 28 अगस्त को जलालपुर से दो सिपाही आये और कन्हैया पुत्र लालजी मुसहर और थाने लेकर चले गये और दो दिन बिना खाना के रखकर प्रताड़ित किया, बाद में उसे छोड़ दिया गया। थाने में ग्राम प्रधान गया सिह भी मौजूद थे, कई दिनों से वे गांव छोड़कर भटक रहे है, ंगरीब मुसहरों ने मांग किया है कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय और उनके सुरक्षा की व्यवस्था की जाय।

