अपना दल ने लगाया सदस्यता शिविर
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_981.html
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र के सेहरा गांव में अपना दल ने कैम्प लगाकर चार से पांच दर्जन लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया । जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है अपना दल ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ किसानों के हक की बात करता है, इस समय अपना दल चला गांव की ओर के तहत प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है , इस समय देश के किसान, मजदूर, वास्तुकारों का शोषण हो रहा है , देश से लेकर प्रदेश में अपराध, बलत्कार, भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है। संचालन नन्द लाल पटेल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील पटेल जिलाध्यक्ष, श्यामधारी पटेल, ललई सरोज,दीपक कश्यप,दयाशंकर पटेल,रोहित पटेल, हरिद्वार पटेल,तेजबहादुर पटेल, दिनेश पटेल, फौजदार पटेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।