अय्यामे अजा 6 : इब्ने जयाद के हुक्म से हुसैनियों पर बंद कर दिया गया पानी

 https://www.youtube.com/payameamn
इमाम ने सातवीं तारीख को कुआं खोद निकाला पानी
जौनपुर। छह मोहर्रम का दिन गुजर जाता है और रात आ जाती है। यजीद की फौज ने फुरात नदी पर कब्जा कर लिया और पानी पर नाकाबंदी कर दी। हुसैन और उनके सहाबी कठिन प्यास के दौर से गुजरने लगे। बिहारूल अनवार जिल्द 44 पृष्ठ 386 के अलावा अल्लामा मजिलिसी लिखते है कि इमाम हुसैन एक कुदाल लेकर खैमे के पीछे गए और किबला रूख होकर 19 कदम आगे बढ़े और खुदाई की। वहां से पानी का चश्मा जारी हुआ। इमाम ने खुद भी पानी पिया और अन्य लोगों को प्यास बुझायी और कुछ पानी रखा गया। सातवीं मोहर्रम की सुबह होती है तो इसकी सूचना इब्ने जयाद को पहुंच जाती है। उसने पुन: इब्ने सअद को चिट्ठी लिखी और हिदायत की कि किसी भी हालत में हुसैन कुआ खोदने न पाए। उन पर और सख्ती करो ताकि वे बैय्यत के लिए मजबूर हो जिसके बाद खुरात नदी पर पहरा और बढ़ा दिया गया। हुसैन और उनके साथियों पर पूरी तरह पानी की पाबंदी लग गयी।
गौरतलब हो कि जंगे सिफ्फीन में हुसैन के पिता अली के साथ भी ऐसा ही किया गया। लेकिन अली ने अपनी पूरी ताकत से इस मंसूबे को पूरी तरह नाकाम कर दिया था और यही तरीका हुसैन के साथ भी अपनाया गया। इसीलिए इब्ने जयाद ने हुर को भेजे गये अपने संदेश में यह स्पष्ट कर दिया था कि हुसैन को घेरकर ऐसी जगह लाओ जहां न तो पीने के लिए पानी की एक बूंद मिले न खाने के लिए खाना। तबरी के अनुसार पानी बंद होने के बाद अब्दुल्ला इब्ने हसीन अजदी ने इमाम हुसैन से कहा कि जिस पानी को तुम देख रहे हो उसका एक कतरा भी तुम्हें नहीं दिया जाएगा। इमाम ने ईश्वर से प्रार्थना की कि हे ईश्वर इसे तू प्यासा मार दे। हमीद बिन मुस्लिम के साथ इस वाकये के बाद वह एक ऐसे रोग का शिकार हो गया कि वह सिर्फ पानी पीता और इतना पानी पीता कि उसका पेट भर जाता फिर वह उल्टियां करता और इसी तरीके से उसकी मौत हो गयी। आठवीं मोहर्रम की शब आ जाती है। अल्लामा मजलिसी तहरीर फरमाते है कि जब हुसैन और उनके शहाबियों पर प्यास हावी हुई तो अपने भाई जनाबे अब्बास को पानी लाने का हुक्म दिया। 3 सौ सवारों और 20 प्यादों के साथ वो घाट की तरफ गये। नाफे बिन हेलाल झंडा लेकर आगे चल रहे थे। रात का समय था। दस्ता घाट के करीब पहुंचा तो उमरो बिन हज्जाज ने परिचय पूछा। नाफे बिन हेलाल ने परिचय दिया तो उसने कहा कि तुम पानी पी लो नाफे ने कहा कि मैं पानी का एक कतरा नहीं पीयूंगा क्योंकि हुसैन प्यासे है।

Related

news 3227511422799451425

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item