ग्रामीणों ने प्लानिग से पशु चोर को दबोचा

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में पशु तस्करो का आतंक है,  गांव घर के सामने बंधी भैंस पिकअप सवार पशु तस्करों ने पशु स्वामी पर्र इंट पत्थर सरिया से हमला कर पशु पिकअप पर लाद कर फरार हो जा रहे हैं। गामीणों ने प्लानिग कर पशु तसकर को पकड़ लिया। तियरा गांव में बीते 28 अगस्त की रात दयाराम खरवार, देवराज सिंह और सीताराम यादव की कीमती भैंस घर के बाहर से बंधी थी रात को करीब दो बजे पिकअप सवार आधा दर्जन पशु तस्कर आये और पिकअप र्में इंट पत्थर रखकर भैंस को खोलकर पिकअप पर लादकर फरार हो गये लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन तब तक पशुतस्करों द्वार्रा इंट पत्थर से हमला करते हुए भैंस को लेकर फरार हो गये, उक्त गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने कई दिनों से पशु तस्करों की तलाश में रात्रि को पहरा दे रहे थे जहां शनिवार रात दो बजे पशु तस्करों ने फिर उसी गांव में पहुंच गए जहां ग्रामीणों को भनक लगी कि तस्करों की पिकअप आई है लोगों ने रोड़ पर दो किमी दूरी तक जगह-जगह बैरियर लगाकर बैठे थे कि बटाऊबीर की तरफ से एक पिकअप आई और एक बैरियर तोड़ते हुए सिंगरामऊ की तरफ भागने लगे जहां ग्रामीणों ने तियरा बछाड़ी गांव के बीच बैदीकापुरवा में रोड पर एक पेड़ ही रखकर रोक रखे थे कि लोगों द्वारा पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह और स्पीड बढ़ा भागने लगा जो पेड़ से पिकअप जा भिड़ा जिसमें सवार चार लोग मौका देख फरार हो गये जहां चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा और तलाशी लिया तो पिकअप वैन के अंदर पत्थर, चाकू, रस्सी, राड़ रखा गया था आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पीट  कर पुलिस को सूचना दिए, चालक मोहम्मद आजम निवासी खेतासराय को पुलिस  थाने ले गयी है। उक्त गांव से आधा दर्जन लोगों ने चालक सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।

Related

news 2285373661220052759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item